दिल्ली सरकार ने कोरोना महामारी के बचाव के लिए आज किया बड़ा ऐलान
नई दिल्ली प्यारा उत्तराखंड डॉट कॉम
कोरना से बचाव के लिए दिल्ली सरकार ने 8 अप्रैल को ऐलान किया है अब दिल्ली में सभी को नाक मुंह में पट्टी
(मास्क )पहनना पहनना अनिवार्य होगा ।
वहीं दिल्ली के 20 स्थानों पर पूर्ण बंद लागू होगा।
दिल्ली के 20 स्थान होंगे आज पूर्ण बंद
खिचड़ीपुर गली नंबर 1 व 3
पांडव नगर एच ब्लॉक गली नंबर 1
मंडावली गली नंबर 1
किशन कुंज विस्तार गली नंबर1, 2 और 4 गली
आईपी एक्सटेंशन के दो अपार्टमेंट(
वर्धमान वह मयूरध्वज)
वसुंधरा एनक्लेव का मन सारा अपार्टमेंट
संगम विहार एल1 का गली नंबर 6
मालवीय नगर का गांधी पार्क
मरकज मस्जिद निजामुद्दीन
निजामुद्दीन बस्ती
वेस्ट विनोद नगर गली नंबर 5
झिलमिल कॉलोनी
खिचड़ीपुर 1,2,3
द्वारिका का शाहजहानाबाद सोसाइटी
दिन पुर गांव
संगम विहार की गली नंबर 6
दिलशाद गार्डन का एच जे के एल
पुरानी सीमापुरी
दिलशाद कॉलोनी का एफ ब्लॉक
झिलमिल कॉलोनी का प्रताप खंड
जहांगीर पुरी बी ब्लॉक
कल्याणपुरी
सदर बाजार व बंगाली मार्केट
आदि
दिल्ली के स्थानों में आज रात 12:00 बजे से पूर्ण बंदे होगा यहां पर आवाजाही पर प्रतिबंध लगेगी और यहां पर जरूरी सामान लोगों को प्रशासन मुहैया कराएगा ।
इसके साथ इन क्षेत्रों में पत्रकारों को भी प्रवेश की इजाजत नहीं होती।