uncategory

राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार ने किया राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास का गठन-प्रधानमंत्री मोदी

सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुुसार

नई दिल्ली(प्याउ)। 5 फरवरी को संसद को जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुुसार सरकार ने गठन किया राम मंदिर निर्माण के लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का गठन किया गया है। प्रधानमंत्री ने सदन को सूचित किया कि 5 फरवरी को सुबह केन्द्रीय मंत्रीमण्डल ने इसके गठन को अपनी स्वीकृति दी। प्रधानमंत्री ने सदन को सूचित किया कि
श्रीराम जन्म भूमि निर्माण के लिए इस क्षेत्र की 67.07 एकड़ पूरी जमीन इस न्यास को सौंपी जायेगी।  इसके साथ सुन्नी वक्फ बोर्ड को भी अन्यत्र 5 एकड़ जमीन सोंपी जायेगी अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण यही ट्रस्ट करेगी। प्रधानमंत्री के अनुसार इस ट्रस्ट में सभी पंथों के लोगों को सम्माहित किया जायेगा। यही ट्रस्ट ही भगवान राम जन्म भूमि स्थल पर भव्य व दिव्य भगवान रामजन्म भूमि मंदिर का निर्माण करेगा। इससे पांच शताब्दियों से चल आ रहा विवाद का सुखद समापन हो गया।

About the author

pyarauttarakhand5