देहरादून(प्याउ)। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 31 विकासखण्डों में 12094 पदों पर 23052 प्रत्याशियों के चयन के लिए मतदान 11 अक्टूबर को सम्पन्न हो गया। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 अक्टूबर को सुबह 8.00 बजे से शुरू हो गया जो शाम 5.00 बजे तक चला ।इस दूसरे चरण में 31 विकासखंडों के 1455000 मतदाताओं में से 70.58 प्रतिशत मतदाताओं ने 3354 मतदान केंद्रों पर 2605 ग्राम प्रधानों, 1031 क्षेत्र पंचायत और 120 जिला पंचायत सदस्यों को चुनने के लिये मतदान किया।
वहीें 16 अक्टूबर को तीसरे व अंतिम चरण में 28 विकासखंडों में मतदान होगा। इसके साथ हरिद्वार जनपद को छोड़कर प्रदेश के सभी 12 जनपदों में तीन चरणों में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना 21 अक्टूबर को होगी।
प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट के अनुसार मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।