उत्तराखंड

19साल बाद भी उत्तराखंड राज्य में एक साथ पंचायत चुनाव कराने में विफल रही उत्तराखंड की सरकार

उत्तराखंड में बजा पंचायती चुनाव का डंका ।

तीन चरणों में पंचायती चुनाव। 21 अक्टूबर को होगी मतगणना।
6,11 व 16 अक्टूबर को मतदान।
20 से 24 सितंबर तक भरे जाएंगे नामांकन।

देहरादून (प्याउ )।आज 13सितंबर को अब से कुछ देर पहले उत्तराखंड प्रदेश की पंचायत सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी की । इस अधिसूचना के अनुसार उत्तराखंड में तीन चरणों में होंगे पंचायत के चुनाव।
21 अक्टूबर को होगी मतगणना।
6 ,11 व 16 अक्टूबर को मतदान।
20 से 24 सितंबर तक भरे जाएंगे नामांकन।
पंचायत चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ उत्तराखंड में आचार संहिता लागू।

सबसे हैरानी की बात यह है कि उत्तराखंड राज्य गठन हुए 19 साल होने को है परंतु प्रदेश सरकार इतनी अक्रमण रही कि वह प्रदेश में एक साथ पंचायती चुनाव भी नहीं करा पाई। राज्य गठन के बाद जिस ढांचे में प्रदेश के पहला पंचायती चुनाव हरिद्वार छोड़कर सभी 12 जनपदों में हुआ । 19 वें साल भी वही ढ़र्रा प्रदेश में बना हुआ है ।वर्तमान में प्रदेश में हो रहे पंचायती चुनाव में भी हरिद्वार को छोड़कर प्रदेश के सभी 12 जिलों में पंचायती चुनाव हो रहे हैं जबकि होना यह चाहिए था कि 13 जनपदों के छोटे से राज्य उत्तराखंड में सरकार को एक साथ पंचायती चुनाव कराने थे। इसको करने में प्रदेश सरकार विफल रही ।

About the author

pyarauttarakhand5