उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नारेबाजी को लेकर दो समुदाए के लोग आमने-सामने आ गए। इस मामला बढ़ने से शहर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स भी मौके पर तैनात है। इसके बाद से शहर की दुकानें और बाजार भी बंद करा दिए गए है।
आपको बता दे की बीते शुक्रवार सुबह तबरेज हत्याकांड के विरोध में एक समुदाय के लोग गांधी पार्क के सामने प्रदर्शन के बाद वापस लौट रहे थे। वहीं इस दौरान दूसरे समुदाय के लोग किसी प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे थे। इसी बीच वहां दोनों समुदाय के युवाओं के बीच नारेबाजी को लेकर मामला बढ़ गया।
हालात यहां तक पहुंच गए कि युवाओं में मार-पीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों समुदाय के लोगों को खदेड़कर मामला शांत किया। हालात बिगड़ने पर शहर में तहसील चौक से प्रिंस चौक तक जाम की स्थिति बन गई। वहीं इनामुल्लाह बिल्डिंग के पास का बाजार भी बंद करा दिया गया है।
बता दें कि गुरुवार को भीम आर्मी ने भी तबरेज हत्याकांड को लेकर रुड़की में भी प्रदर्शन किया था। जुलूस के रूप में हाईवे से होते हुए तहसील पहुंचने का था, लेकिन एक दिन पहले ही प्रशासन ने इस संबंध में मांगी गई अनुमति को रद्द कर दिया था।