200 करोड़ की शादी के बाद औली की खूबसूरती देखने लायक थी। कहाँ इस शाही शादी की चर्चा उसके चकाचोंध और 200 करोड़ की शादी के लिए हो रही थी। अब शादी के सम्पन होने के बाद उसी शाही की शादी ने औली की खूबसूरती में 235 क्विंटल से ज्यादा का कूड़ा रिटर्न गिफ्ट के रूप में औली को दिया है । जिसके सफाई के कार्य में वहां की नगर पालिका के कर्मचारियों के अलावा कुछ श्रमिक भी लगाए गए हैं। लेकिन आपको यह भी बता दे की उद्योगपति गुप्ता परिवार ने यहां नगर निगम में 54,000 रुपये भी जमा किए हैं और सफाई की पूरी लागत का भुगतान करने के लिए भी सहमत हो गए हैं।
प्रशासन की टीम पूरी सफाई व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है। इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी चमोली व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सात जुलाई को हाई कोर्ट में सौंपनी है। सोमवार को 47 क्विंटल कूड़ा एकत्र किया गया और अब तक कुल 235 क्विंटल कूड़ा एकत्र किया जा चुका है। और अभी भी यह काम जारी है।
बीती 19 और 22 जून को दक्षिण अफ्रीका के प्रख्यात उद्योगपति गुप्ता बंधुओं के पुत्रों की शादी औली में संपन्न हुई। शादी में मुख्यमंत्री, फिल्मी सितारे जैसे कैटरीना कैफ, योग गुरु बाबा रामदेव सहित कई हस्तियों ने शिरकत की थी। रामदेव ने शादी में दो घंटे का योग सत्र भी आयोजित किया था। मेहमानों को लाने और लेजाने के लिए चॉपर किराए पर लिए गए थे। यहां लगभग सभी होटल और रिसॉर्ट बुक किए गए थे और दो हाई-प्रोफाइल विवाह के लिए स्विट्जरलैंड से फूल आयात किए गए थे।
नैनीताल हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी निर्देश दिया है कि कचरे के कारण पर्यावरण को होने वाले नुकसान पर 7 जुलाई तक एक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। मामले में अगली सुनवाई 8 जुलाई को होनी है।