अमित शाह बनेगे मोदी सरकार में सबसे ताकतवर मंत्री व नाडा बनेगे भाजपा के अध्यक्ष
उतराखण्ड से मंत्रीमण्डल में डा निशंक बने कबीना मंत्री, लम्बे समय से समाप्त हुआ निशंक का वनवास
देवसिंह रावत
30 मई की शाम 7 बजे भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में एक भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रीमण्डल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के साथ राजनाथ सिंह, अमित शाह, नीतिन गडकरी, सदानंद गौडा, सीतारमन, रामविलास पासवान, नरेन्द्र सिंह तोमर, रवि शंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, थावर चंद गेहलोेत,शुभ्रमणयम जयशंकर, डा रमेश पौखरियाल निशंक, अर्जुन मुंडा, स्मृति इरानी, डा हर्षबंर्धन, प्रकाश जावेडकर,पीयूष गोयल, धर्मेंद प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, प्रहलाद जोशी, महेन्द्र नाथ पाण्डे, ,अरविंद सावंत, गिरिराज सिंह,गजेन्द्र सिंह शेखावत सहित मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में संतोष गंगवार,राव इंद्रजीत सिंह, श्रीपद नाइक, जितेंन्द्र सिंह, किरण रिजिजू, प्रहलाद पटेल, राजकुमार (आर के) सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख बसावा,फग्गन सिंह कुलस्ते, अश्विनी चैबे, अर्जुन राम मेघवाल, जनरल वी के सिंह, किसन पाल गुर्जर,राव साहब दानवे पाटिल,जी किशन रेड्डी, पुरूषोतम रूपाला,रामदास अठावले,साध्वी निरंजन ज्योति, बाबुल सुप्रियो, संजीव वालियान,संजय सामराव, अनुराग सिंह ठाकुर,सुरेश आंगडी, नित्यानंद राय,रतन लाल कटारिया, वी मुरलीधरन, रेणुका सिंह सरूता, सोम प्रकाश, रामेश्वर तेली, प्रताप चंद्र सारंगी, कैलाश चैधरी,देबाश्री चैधरी । मोदी मंत्रीमंडल में 30 मई को 24 कबीना मंत्री, 9 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व 24 राज्यमंत्री ने आज शपथ दिलायी गयी।
विदेश सचिव रहे एस जय शंकर को भी मंत्री पद की शपथ दिलायी गयी। सबसे हैरानी वाली बात यह रही कि नीतीश के नेतृत्ववाली जदयू ने कम महत्वपूर्ण कहो या मनचाहा मंत्रालय न मिलने के कारण मंत्रीमण्डल में सम्मलित नहीं होने का ऐलान किया। उतराखण्ड से रमेश पौखरियाल निशंक को भी मंत्रीमण्डल में स्थान देकर लम्बे समय से चल रहा प्रमुख पद पर वनवास दूर किया गया।स अवसर पर उतराखण्ड के आंदोलनकारियों ने आशा प्रकट किया कि उन्हे आशा है उतराखण्ड प्रदेश की जिन जनांकांक्षाओं (राजधानी गैरसैंण बनाने व मुजफ्फरनगर काण्ड-94 के अभियुक्तों को दण्डित करने आदि ) को प्रदेश की 19 साल की तमाम सरकारें साकार नहीं कर पायी उनको डा रमेश पोखरियाल निशंक अब केन्द्रीय मंत्री बन कर साकार करने का काम करेंगे।
यह ऐलान स्वयं जदयू के प्रमुख व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शपथ सम्मारोह में सम्मलित होते हुए कही। पहली बार सांसद बनने के बाद मंत्रिमण्डल में स्थान पाने वालों में बालासोर के पहली बार सांसद बने प्रताप सारंगी जो उडिशा के मोदी के नाम से विख्यात भी है। पिछले मंत्रीमण्डल में सम्मलित रहे अरूण जेटली, सुषमा स्वराज, महेश शर्मा, राधा मोहन सिंह, मेनका गांधी,राज्यबर्धन राठौर व अजय टम्टा इस मंत्रीमण्डल में नहीं है। अरूण जेटली व सुषमा स्वराज ने स्वास्थ्य कारण से मंत्रीमण्डल में सम्मलित न किये जाने की प्रधानमंत्री से गुहार लगायी है।
17वीं लोकसभा के गठन के लिए हुए लोकसभा चुनाव 2019 में भारी बहुमत से नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। 23 मई को हुई मतगणना में 353(भाजपा-303) सीटे जीत कर लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की मोदी सरकार बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया।
ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए उपराष्ट्रपति वेंकटया नायडू की उपस्थिति में विशेष रूप से आमंत्रित किये गये बंगाल की खाड़ी देशों के प्रमुख भी सम्मलित हुए। भूटान के प्रधानमंत्री डा लोटस टीसिरिग, थाईलैंड के विशेष अधिकारी ग्रीसदा बूनरच, म्यांमार के राष्ट्रपति,श्रीलंका के राष्ट्रपति श्रीसेना,,चेक रिपब्लिक के राष्ट्रपति, नेपाल के प्रधानमंत्री शर्मा ओली आदि सम्मलित हुए। इस समारोह में प्रसिद्ध संत रामभद्राचार्य, चैनई से सदगुरू, रितुंभरा सहित अनैक प्रमुख संत सम्मलित हुए। इस समारोह में सम्मलित प्रमुख नेताओं में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, ,कांग्रेस प्रमुख राहुल गाध्ंाी, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी व मुरली मनोहर जोशी, गुलाम नबी आजाद,शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे परिवार,,तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर, बीजेपी-एनडीए शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया, पूर्व लोकसभाध्यक्ष सुमित्रा महाजन सहित अनैक नेता सम्मलित हुए। आदि सम्मलित हुए। वहीं प्रमुख उद्यमियों में रतन टाटा, मुकेश अम्बानी, गौतम अडानी, अजय पिरामलआदि। फिल्म जगत से ऊषा मंगेशकर.शाहरुख खान, रजनीकांत, कंगना रनौत, संजय लीला भंसाली, करण जौहर,अनुपम खेर, विवेक ओबरॉय आदि प्रमुख रहे। खिलाडियों में राहुल द्रविड़, सायना नेहवाल, पी. टी. ऊषा, अनिल कुंबले,जवागल श्रीनाथ, हरभजन सिंह,पुलेला गोपीचंद, दीपा करमाकर सहित हजारों गणमान्य लोग सम्मलित हुए।
,
ं,