प्रधानमंत्री मोदी ने किया गांधी नगर में मतदान
नई दिल्ली(प्याउ)। 17वीं लोकसभा गठन के लिए तीसरे चरण में 15 राज्यों की 117 लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। तीसरे चरण के मतदान में भाग लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के गांधी नगर में मतदान किया। मतदान करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने गांधी नगर में अपनी माता जी का आशीर्वाद लिया।
तीसरे चरण के चुनाव में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह(गुजरात के गांधी नगर ) व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाध्ंाी (केरल-वायनाड), मुलायम सिंह (उप्र मैनपुरी) , शिवपाल यादव (उप्र फिरोजाबाद), आजम खां व जयाप्रदा ( उप्र-रामपुर), वरुण गांधी(उप्र- पीलीभीत), शरद यादव और पप्पू यादव (बिहार-मधेपुरा) के भाग्य का फैसला होगा।
इसमें गुजरात की सभी 26, केरल की सभी 20, असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ-7,कर्नाटक व महाराष्ट्र की -14-14, ओडिशा-6, उतरप्रदेश-10, पश्चिम बंगाल की-5, गोवा की-2, आदि सीटों पर मतदान हो रहा है। उल्लेखनीय है कि 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में ंइन 117 सीटों में भाजपा-66,सप्रंग-27,वामदल-7, बीजद-6, सपा-2, आदि के पास है।