नई दिल्ली(प्याउ)। 18 अप्रैल को विश्व हिंदू परिषद ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती व उमर अब्दुल्ला के राष्ट्र विरोधी बयानबाजी करने के खिलाफ चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने चुनाव संकल्प पत्र में जैसे ही जम्मू कश्मीर से अलगाववाद की पोषक धारा 370 व अनुच्छेद 35ए को हटाने का उल्लेख किया वेसे ही कश्मीर में जम्मू कश्मीर के दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों ने भारत से अलग होने यानी आजाद होने की भारतद्रोही शर्मनाक बयानबाजी खुलेआम की। इससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया।
इसी बयानबाजी के खिलाफ कश्मीर को भारत से अलग करने वाले महबूबा मुफ्ती व अमर अब्दुला के बयान का खिलाफ चुनाव आयुक्त को विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एडवोकेट आलोक कुमार के नेतृत्व में ज्ञापन दिया । इस शिष्ठमण्डल में विनोद बंसल (राष्ट्रीय प्रवक्ता विहिप), वाघिश (इंदप्रस्थ दिल्ली के प्रान्त कार्याध्यक्ष), महेंद्र सिंह रावत ( इन्द्रप्रस्थ दिल्ली के प्रान्त प्रचार प्रसार प्रमुख ) व एडवोकेट अमित आदि मौजूद रहे।