Almora Dehradun Haridwar Nainital Tehri उत्तराखंड देश

नैनीताल से प्रत्याशी बन कर हरीश रावत ने चटाई अपने दल के ही विरोधियो को धूल

कांग्रेस ने की उत्तराखंड के 5प्रत्याशियों की घोषणा करने मेें छूटे पसीने

 

हरीश रावत (नैनीताल), #मनीष खण्डूड़ी (गढ़वाल),प्रीतम सिंह (टिहरी),प्रदीप टमटा(अल्मोडा )व अम्बरीश (हरिद्वार )

नई दिल्ली (प्याउ )। लोक सभा चुनाव 2019 के लिए उतराखण्ड के सभी 5 लोक सभाई सीटों सहित देश के 91सीटों पर पहले चरण के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की अन्तिम तिथि 25 मार्च है।भाजपा को अपने दो दिग्गज सांसदों का टिकट काटकर नये प्रतियाशियों की घोषणा करने मेें तनिक सी भी परेशानी नहीं हुई।
परंतु कांग्रेस को उतराखण्ड की 5टिकटों को घोषित करने में पसीने छूट गए ।खासकर नैनीताल की सीट पर।कांग्रेस में प्रदेश मेें नेता प्रतिपक्ष व हरीश रावत की नजर नैनीताल संसदीय सीट पर लगी थी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ मिल कर नेता प्रतिपक्ष ने चुनावी पेनल से आये नैनीताल के पूर्व सांसद महेंद्र पाल को प्रत्याशी बनाने की सहमति इस तर्क के आधार पर दी कि हरिद्धार सीट से सबसे मजबूत व जीतने वाले प्रत्याशी हैं और महेन्द्र पाल,भी नैनीताल से जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशी है । अगर हरीश रावत नैनीताल से लडाया जाता है तो हरिद्वार में कांग्रेस के पास मजबूत प्रत्याशी नहीं होने से,मुकाबले से बाहर हो जाएगी ।कांग्रेस आला कमान को भी यह तर्क उचित लगा।पर इसके साथ उनको इस बात की भी भनक लग गयी थी कि प्रदेश के छत्रप कांग्रेस की बजाय अपनी नाक की जंग में लीन है और नही चाहते हैं कि हरीश रावत नैनीताल से लड़े।हरीश रावत ने भी कोश्यारी के भाजपा से प्रत्याशी ना बनने की भनक लगने के बाद ही अपना दावा नैनीताल सीट पर उजागर किया । प्रदेश छत्रपों की इस जंग के कारण कांग्रेस देश भर की सैंकड़ों टिकटों का बंटवारा सहजता से कर गयी हो पर उत्तराखंड की 5सीटों की घोषणा करने मेें पसीने छूट गए ।आखिरकार 23 मार्च की रात को कांग्रेस ने उत्तराखंड की 5सीटों की घोषणा सार्वजनिक की।

उत्तराखंड के #पांचो #लोकसभा प्रत्याशियो की घोषणा

हरीश रावत (नैनीताल), #मनीष खण्डूड़ी (गढ़वाल),प्रीतम सिंह (टिहरी),प्रदीप टमटा(अल्मोडा )व अम्बरीश (हरिद्वार )

इस प्रकार कांग्रेस का जो समय उतराखण्ड में प्रचार करने मेें लगना चाहिए था वह छत्रपों की आपसी जंग में बर्बाद हो गयी ।

About the author

pyarauttarakhand5