11 अप्रैल को होने प्रथम चरण के मतदान
नई दिल्ली (प्याउ)। 17वीं लोकसभा के गठन के लिए भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा 10 मार्च को रणभेरी बजाने के बाद, 7 चरणों में होंने वाले मतदान के तहत 11 अप्रैल को होने वाले प्रथम चरण के मतदान के लिए भारत के राष्ट्रपति की तरफ से 18 मार्च को अधिसूचना जारी की गयी। इस अधिसूचना के साथ ही इन 91 सीटों के लिए नामंकन प्रारम्भ हो गया। नामांकन की अंतिम तिथि 25 मार्च को है। 28 मार्च को नाम वापसी का अंतिम दिन है और 11 अप्रैल को मतदान होगा। इस चरण की मतगणना भी देश में हो रहे सातों चरणों के मतदान की भी मतगणना के साथ 23 मई को ही होगी।
एक नजर उतराखण्ड की सभी लोकसभाई सीटों पर
उतराखण्ड प्रदेश
लोकसभा चुनाव प्रथम चरण मतदान 11 अप्रैल 2019 मतगणना 23 मई 2019
मुख्यमंत्री-त्रिवेन्द्र रावत, राज्यपाल -बैबी रानी मौर्य
लोकसभा की कुल सीट-5, (सामान्य -4 व आरक्षित अजा-1)
विधानसभा -70 व एक आग्ल समुदाय का नामित विधायक
कुल क्षेत्रफल-53483 वर्ग किमी
जनसंख्या 10,086,292
कुल मतदाता 76,98,293
युवा मतदाताओं की संख्या(18 से 29 आयु वर्ग ) 21,20,21
(कुल मतदाताओं की 27.54 फीसद है। )
हरिद्वार जिले में सबसे ज्यादा 4,21,365
उत्तरकाशी जिले में सबसे कम 70,217 युवा मतदाता हैं। इनके अलावा ऊधमसिंह नगर में 378519, देहरादून जिले में 331260, नैनीताल में 194337, पौड़ी में 139332, टिहरी में 130452, अल्मोड़ा में 128320, पिथौरागढ़ में 94230, चमोली में 78806, चंपावत जिले में 53196, बागेश्वर में 50675 और रुद्रप्रयाग में 49369 युवा मतदाता हैं।
सैनिक मतदाताओं की बात करें तो राज्य में करीब एक लाख सर्विस वोटर हैं।
भारतीय सेना में डेढ़ से पौने दो लाख सैनिक उत्तराखंड से हैं,
राज्य में पंजीकृत पूर्व सैनिक तथा वीर नारियों की संख्या भी 1.62 लाख से ऊपर
प्रदेश के 50 हजार से अधिक युवा अर्द्धसैनिक बलों में
30 हजार सेवानिवृत्त अर्द्धसैनिक हैं
इनके परिजनों की संख्या भी लगभग 18 लाख तक होने का अनुमान है।
प्रदेश में 77 लाख मतदाताओं में 21.2 लाख युवा व 18 लाख मतदाता सैनिकों से जुड़े हैं
अल्मोडा लोकसभा सीट(आरक्षित अजा)
सांसद -अजय टम्टा( भाजपा)
विधानसभा-14(अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत व पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला, -डीडीहाट, पिथौरागढ़, गंगोलीहाट (अ0जा0), कापकोट, बागेश्वर (अ0जा0),द्वाराहाट, सल्ट, रानीखेत, सोमेश्वर (अ0जा0), अल्मोड़ा, जागेश्वर, लोहाघाट और चम्पावत विधानसभा क्षेत्र आते हैं।)
कुल मतदान केन्द्र 1943
औसत मतदाता प्रति मतदान केन्द्र -645
कुल मतदाता – 1253541
पुरूष 639362 महिला 614162 अन्य 17
गढवाल लोकसभा क्षेत्र
सामान्य सांसद-भुवनचंद खंडूडी सेनि मेजर जनरल (भाजपा)
विधानसभा-14(-बद्रीनाथ, थराली (अ0जा0), कर्णप्रयाग, केदारनाथ, रूद्रप्रयाग, देवप्रयाग, नरेन्द्रनगर, यमकेष्वर, पौड़ी (अ0जा0), श्रीनगर,चैबट्टाखाल, लैन्सडौन, कोटद्वार और रामनगर विधानसभा सीटें सम्मलित है। )
मतदान केन्द्र -2047
औसत मतदाता प्रति मतदान केन्द्र रू 619
कुल मतदाता-1267218
पुरूष .651868 महिला .615350अन्य .0
हरिद्वार संसदीय क्षेत्र
सांसद -रमेश पोखरियाल निशंक (भाजपा)
कुल विधानसभा-14
(हरिद्वार जनपद के भेल रानीपुर, भगवानपुर, हरिद्वार, हरिद्वार ग्रामीण, झबरेरा, ज्वालापुर, खानपुर, लक्सर, मंगलौर, पिरान कलियर, रूड़की है। वहीं देहरादून जनपद के धर्मपुर, डोईवाला व रिषिकेश विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में सम्मलित है।)
कुल मतदान केन्द्र . 2052
औसत मतदाता प्रति मतदान केन्द्र 801
कुल मतदाता 1642873
पुरूष .888328 महिला .754505अन्य .40
टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र
सामान्य
सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह (भाजपा)
विधानसभा- 14
(टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी व देहरादून जनपद के
चकराता टिहरी, देहरादून छावनी , धनौल्टी , पुरोला, प्रतापनगर,मसूरी,यमुनोत्री , रायपुर, राजपुर रोड ,सहसपुर ,घनसाली ,विकासनगर, ,गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र आते है।)
कुल मतदान केन्द्र रू 2079
औसत मतदाता प्रति मतदान केन्द्ररू 651
कुल मतदाता रू 1352614
पुरूष.711671 महिला .640943अन्य .0
नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र
सांसद -भगत सिंह कोश्यारी (भाजपा)
विधानसभा- 14
(नैनीताल जनपद के भीमताल, हल्द्वानी, कालाढुंगी, लालकुंवा, नैनीताल तथा ऊधम सिंह नगर जनपद की बाजपुर, गद्दरपुर, जसपुर, काशीपुर, खटीमा, किच्छा, नानकमत्ता, रूद्रपुर, सितारगंज विधानसभा क्षेत्र सम्मलित है)
कुल मतदान केन्द्र रू 1957
औसत मतदाता प्रति मतदान केन्द्ररू रू 823
कुल मतदाता रू रू 17, 78, 800
पुरूष.9,37,354 महिला.8,41,420
2014 में पूर्व सीएम भगतसिंह कोश्यारी ने एतिहासिक जीत दर्ज की। कोश्यारी को 57.79 फीसदी वोट मिले।
2014 में दूसरे पायदान पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी केसी सिंह बाबा को 31.95 फीसदी वोट मिले।
राजपूत 22 फीसद, ब्राह्मण 17 फीसद, मुस्लिम 17 फीसद, बंगाली चार फीसद, एससीरु/एसटी 14 फीसद, कंबोज राय सिख चार फीसद, पंजाबी सरदार 14 फीसद, बनिया चार फीसद, अन्य चार फीसद।