8 मार्च को महिला दिवस पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र देहरादून में सौपेगे फोन
देहरादून(प्याउ)। 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर उतराखण्ड के चमोली, उतरकाशी, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर जिलों की आंगनवाडी कार्यक़ित्रयों को अत्याधुनिक मोबाइल फोन यानी स्मार्ट फोन सोंपें जायेगे। महिला दिवस के दिन देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत उपरोक्त चार जनपदों की आगनवाडी कार्यकत्रियों को एक समारोह में इन फोनों को सौंपेगे। आंगनवाड़ी कार्यकत्र्री बच्चों के नियमित स्वास्थ्य के साथ वजन व ऊंचाई के मापन के लिए अन्य यंत्र भी दिये जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं ंबाल कल्याण विभाग इन फोनों को पहले ही खरीद चूका है। इस समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री महिला एंव बालिका सशक्तिकरण के लिए सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया जायेगा। इन अत्याधुनिक फोन से इन दुरस्थ क्षेत्र में सेवारत आंगनवाडी कार्यकत्रियों को समय पर मार्गदर्शन व कार्यक्रमों की सूचना समय पर मिल जायेगी।