देश

वर्तमान लोकसभा के अंतिम सत्र ‘बजट’ सत्र’ में राष्ट्रपति के अभिभाषण से प्रारम्भ

नई दिल्ली (प्याउ)।वर्तमान लोकसभा का यानी मोदी सरकार का अंतिम संसद सत्र ‘बजट सत्र’ का शुभारंभ 31 मार्च 2019 को चंद मिनट बाद शुरू, राष्ट्रपति पंहुच गये है। राष्ट्रपति के संसद भवन में ंपंहुचने पर उपराष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष व प्रधानमंत्री ने स्वागत किया। राष्ट्रपति, ने संसद के दोनों सदनो के संयुक्त अधिवेशन में अपना अभिभाषण प्रारम्भ कर दिया है।

इस अभिभाषण में मोदी सरकार की उपलब्धी का बखान होगा। संभव है कि चुनाव से पहले होने वाले इस बजट सत्र में सरकार का लोक लुभावनी घोषणायें होगी।
प्रायः लोकसभा चुनाव से पहले होने वाला यह बजट सत्र में अंतरिम बजट पेश किया जाता है। परन्तु मोदी सरकार इस सत्र में अंतरिम बजट पेश न करके इसमें पूरा बजट पेश करना चाहती है। भाजपा की मोदी सरकार की इस मंशा का कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष से भारी विरोध होने की आशंका है। इस लिए यह सत्र पर हंगामा के बादल पहले से मंडरा रहे हैं।

About the author

pyarauttarakhand5