चुनाव परिणामों से होगी चुनावी आंकलन के बाजीगरों की होगी परीक्षा
डाकमतों की मतगणना में आंकलनों के रूझानों पर लग रही है मुहर
वसुंधरा राजे सिंधिया मतगणना के समय मंदिर में कर रही है पूजा अर्चना पर सट्टा बाजार गहलोत पर लगा रहा है दाव
प्यारा उतराखण्ड डाट काम
5 राज्यों के हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना आज 11 दिसम्बर 2018 अब से कुछ ही पल पहले प्रारम्भ हो गया है।
इन पांच राज्यों में हुए चुनाव में मतगणना के बाद किये गये खबरिया चैनलों द्वारा आंकलन के तहत राजस्थान में कांग्रेस, मध्य प्रदेश में कांग्रेस बढत में, तेलांगना में तेरास, छत्तीसगढ में कांग्रेस व मिजोरम में एमएनएफ के सत्तारूढ होने के आसार है। इन पांच राज्यों में राजस्थान 200/199, मध्यप्रदेश 230, तेलांगाना 119, छत्तीसगढ 90 व मिजोरम 40 सीटों पर हुए मतदान की मतगणना चल रही है। पहले पोस्टल मतों की मतगणना के रूझान भी अब तक के आंकलनों पर ही मुहर लगा रही है। डाक मतपत्र प्रायः सेवारत सरकारी कर्मचारियों के डाक द्वारा भेजे गये मत होता है। डाकपत्रों की मतगणना के रूझान के अनुसार राजस्थान में भाजपा का सफाया हो रहा है।
परन्तु जिस प्रकार से मोदी व शाह के नेतृत्व में भाजपा ने देश के आधे से अधिकांश 19 राज्यों में सत्ता पर काबिज हो गये।
भाजपा मजबूती से लड रही है। कांग्रेस सहित विरोधी दल सत्तारूढ भाजपा पर मतगणना मशीन से छेडछाड से आशंकित है।
परन्तु देश के इन चुनावी आंकलनों के बाजीगरों से कहीं अधिक विश्वसनीय मानी जाती है देश का कुख्यात व गैरकानूनी धंधा स्टोरियों यानी सट्टेबाजों का धंधा का बहुत ही विश्वसनीय माना जाता है।
चुनावों के समय अधिकांश राजनैतिक दल ही नहीं समाचार जगत भी सट्टेबाजों के धंधे के चुनावी सट्टेबाजी के आंकलनों को अधिक विश्वसनीय मानता है।
इन 5 राज्यों के चुनाव के परिणामों के बारे में सट्टेबाजी के धंधे में राजस्थान में कांग्रेस की ताजपोशी का ऐलान कर दिया।
राजस्थान के कुख्यात व गैरकानूनी सट्टेबाजों के धंधे के अनुसार जो खबरे छन कर आ रही है उसके अनुसार
199 सीटों में से राजस्थान में कांग्रेस प्रदेश में 112 से 125सीटे मिल सकती है।
भले ही वसुंधरा मतगणना के समय मंदिर में जा कर मतगणना के समय पूजा अर्चना कर रही है। परन्तु सट्टेबाजों ने भाजपा को 75 से 80 सीटें की दे रही है। खबरों ंके अनुसार सट्टेबाज पूरे विश्वास से कहते हैं कि केवल उप्र विधानसभा चुनाव परिणामों के अलावा सट्टेबाजी का आंकलन पूरी तरह से सटीक रहा। सट्टेबाजार में राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में गहलोत पर दाव लगाया जा रहा है।