Uttarakashi उत्तराखंड

सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु उत्तरकाशी मे वाहन चेकिंग अभियान लगातार जारी है

सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु उत्तरकाशी मे वाहन चेकिंग अभियान लगातार जारी है
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 530 वाहन चालकों के किये चालान

( प्यारा उत्तराखण्ड डाट काम ) वर्तमान मे जनपद मे प्रचलित कावड़ यात्रा के मध्यनजर व बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं व अवैध कार्यों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय के निर्देशन मे कल दिनांक- 03/08/2018 को उत्तरकाशी थाना पुलिस द्वारा विभिन्न थानाक्षेत्रांतगत तथा यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न रूटों पर अवैध कार्यों, ओवरलोडिंग,ओवरस्पीड, ड्रंक-ड्राइविंग,बिना हेलमेट,ट्रिपल-राइडिंग, वाहन पर लगाये गए अनाधिकृत विभागीय लोगो, वाहन चलाते समय फोन पर बातचीत व अन्य यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सघन चैकिंग अभियान चलाये गये, दौराने चैकिंग पुलिस द्वारा 530 वाहनों के चालान कर ₹65,100 संयोजन शुल्क वसूला गया, इसके अलावा 01 वाहन को सीज किया गया। चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा ट्रको के ऊपर डबल स्टोरी मे बैठे कावडियों को नीचे उतारकर, वाहनों मे चल रहे डीजे को बन्द करवा कर तथा दोपहिया वाहनों पर सवार कावड़ियों को हेलमेट पहनने हेतु जागरूक भी किया गया।

About the author

pyarauttarakhand5