उत्तराखंड

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को “हरेला पर्व” की शुभकामनाएं दी

( प्यारा उत्तराखण्ड डाट काम ) मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को “हरेला पर्व” की शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि हरेला पर्व हमारी लोक संस्कृति, प्रकृति एवं पर्यावरण के साथ जुड़ाव का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रकृति को महत्व देने की हमारी परम्परा रही है। प्रकृति के विभिन्न रूपों की हम पूजा करते है। हमारी इन परम्पराओं का वैज्ञानिक आधार भी है।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि हमारे लोकगीत तथा पर्व भी प्रकृति प्रेम एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हैं तथा हमें जीवन कैसे जीना चाहिए इसका मार्गदर्शन भी करते है। मुख्यमंत्री ने कहा की हरेला हरियाली तथा ऋतुओं का पर्व है हमें प्रकृति संरक्षण व प्रेम की अपनी संस्कृति, तथा उत्सवों को मनाये जाने की परम्परा को बनाए रखना होगा।

उत्तराखंड में घूमने आये कच्छ- गुजरात के प्रदीप कानाणी ने की उत्तराखंड के लोगो की दिल खोलकर तारीफ ! पढ़े क्या कहा ?

About the author

pyarauttarakhand5