Chamoli उत्तराखंड

चमोली जिला पुलिस ने दो जालसाजों को किया गिरफ्तार,6 लाख 4 हजार के नकली नोटो को किया जब्त

 चमोली जिला पुलिस ने दो जालसाजों को किया गिरफ्तार,6 लाख 4 हजार के नकली नोटो को किया जब्त 

( प्यारा उत्तराखण्ड डाट काम ) पुलिस अधीक्षक चमोली सुश्री_तृप्ति_भट्ट, महोदया द्वारा पुलिस टीम को 2500 रुपये नगद ईनाम की घोषणा।

अभियुक्त 1- अरुण कौशल पुत्र राम किशन कौशल निवासी प्रेमनगर बाजार डोईवाला, देहरादून 2- पंकज रावत पुत्र खेम सिंह निवासी बाबूलाल चौक, थाना मुनिरिका दिल्ली, हाल सहस्त्रधारा हैलीपैड के पास, #देहरादून।
———————————————————————————
जालसाजों द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि पहाड/दूरस्थ क्षेत्र के भोले-भाले लोगों को अभी भी असली और नकली नोटों की जानकारी नही है इसलिए हमने नकली नोटों को चलाने के लिए पहाडी/दूरस्थ क्षेत्र को चुना है। चमोली पुलिस द्वारा लगातार लोगों का जालसाजों द्वारा किये जा रहे विभिन्न प्रकार के फ्राडों के बारे में प्रत्येक रविवार को गांव-2 जाकर पुलिस चौपाल लगाकर एंव गली, मौहल्लों, बाजार, स्कूलों में जनजागरूकता अभियान चलाकर जानकारी दी जा रही है, एंव लोगों को सतर्क किया जा रहा है। इसलिए सतर्क रहे सुरक्षित रहें. खुद सुरक्षित रहें और अपने आसपास के लोग को सतर्क करते हुए जागरूक करें। आपकी जागरूकता/सुरक्षा, हमारा उद्देश्य। किसी भी प्रकार की जानकारी/सुझाव के लिए चमोली पुलिस के निम्न सोशल मीडिया संजालों को फोलो करते हुए सम्पर्क करें।
VIRTUAL POLICE STATION DISTRICT CHAMOLI*
WHATSAPP-9458322120
TWITTER-@chamolipolice @SP_chamoli
FACEBOOK-chamoli police
YOUTUBE-chamoli police
INSTAGRAM-chamoli_police

About the author

pyarauttarakhand5