हल्द्वानी में हुई लूट का नैनीताल पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा
( प्यारा उत्तराखण्ड डाट काम ) मंगलवार को हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा इलाके में महिला पर जानलेवा हमला और लूट करने वाले तीन आरोपियों को उत्तराखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गए 2 आरोपी हल्द्वानी के और 1 आरोपी परवेज अमरोहा का रहने वाला है ! प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने को लेकर आरोपियों और महिला की कई बार हो चुकी थी मुलाक़ात लूट के इरादे से घर मे घुसे थे तीनों आरोपी पुलिस ने आरोपियों से लूट का सामान भी बरामद कर लिया है।
———————————————
अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड के सभी जनपद प्रभारियों व परिक्षेत्र प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश की अपराध एवं कानून व्यवस्था एवं प्रशासनिक कार्यों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली गई।
श्री रतूड़ी ने अपने सम्बोधन में जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा अपनी कार्य प्रणाली में पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता बरतने पर बल देते हुये सभी अधिकारियों से व्यवसायिक दक्षता के साथ कार्य करने की बात कही। एक वर्ष से लम्बित विवेचनाओं पर नाराजगी जताते हुये उनके शीघ्र निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। यातायात प्रबन्धन पर भी सभी जनपद प्रभारियों से अपने-अपने जनपद की यातायात व्यवस्था का आंकलन कर एक कार्ययोजना बनाने तथा उसके अनुरुप यातायात व्यवस्था संचालित करने के निर्देश दिये। साथ ही आगामी 27/28 जुलाई 2018 से प्रारम्भ होने वाले कांवड मेला के दृष्टिगत भीड़ नियंत्रण,यातायात प्रबन्धन एवं आन्तरिक सुरक्षा की चुनौतियों के सम्बन्ध में व्यवस्था बनाये जाने तथा हाल में जनपद ऊधमसिंहनगर एवं नैनीताल में हुई बड़ी घटनाओं का शीध्र अनावरण कर जनता में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना बढाने हेतु निर्देशित किया गया।
श्री अशोक कुमार ने कहा कि वाहन चोरी के खुलासे में भी सीसीटीवी का प्रयोग करें, साईबर क्राइम की विवेचनायें काफी धीमी है, जिसमें सुधार की काफी आवश्यकता है। उन्होने सभी जनपद प्रभारियों को अपराध पंजीकृत करने से न डरने एवं आपराधों की रोकथाम हेतु व्यवस्था बनाने हेतु निर्देशित किया गया।