Chamoli Rudraprayag उत्तराखंड

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों के विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की समीक्षा की देखे क्या हुआ क्या होगा ?

( प्यारा उत्तराखण्ड डाट काम ) मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों के विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की समीक्षा की

देखे क्या हुआ क्या होगा ? 
बद्रीनाथ, कर्णप्रयाग व केदारनाथ विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों की समीक्षा:
* केदारनाथ में आपदा में क्षतिग्रस्त तप्त कुण्ड को उसके पुराने स्वरूप में बनाया जायेगा।
* ऊखीमठ एवं गुप्तकाशी में पेयजल की योजनाएं प्राथमिकता से पूरी होंगी।
* लदोली में आंगनवाड़ी भवन के निर्माण जल्द शुरू होगा।
* बद्रीनाथ एवं गोविंद घाट में जल्द ही आधुनिक शौचालयों का निर्माण होगा।
* जोशीमठ में हेलीपैड निर्माण हेतु भूमि का चयन किया जा चुका है। शीघ्र इस पर निर्माण शुरू होगा।
* बद्रीनाथ में पेट्रोल पम्प एवं गैस एजेंसी बनाने का कार्य जल्द शुरू होगा।
* बद्रीनाथ के सुनियोजित विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है।
* गैरसैंण के मास्टर प्लान का कार्य गतिमान है। गैरसैंण में पेयजल की समस्या के हल के लिए झील का निर्माण जल्द होगा।
* भराड़ीसैंण में हेलीपैड का विस्तार किया जायेगा।
* गैरसैंण में प्रेक्षागृह के लिए डीपीआर बनाई जा रही है।
* हरगढ़ में औषधीय पौधों के लिए एक्सीलेंस सेंटर विकसित किया जा रहा है।
* कनोठ-खेत-कोली पेयजल लाईन स्वीकृत की गई है।

About the author

pyarauttarakhand5