पर्यटकों के दिलों पर करते हैं राज उत्तराखंड पुलिस के ऐसे हैं काम
उत्तराखंड पुलिस ने एक बार फिर अपनी मित्रता का सबूत पेश किया है। डयूटी पर तैनात सब-इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने ओडिशा की एक महिला का खोया हुआ पर्स उन्हें लौटाकर ईमानदारी दिखाई। इस काम से उत्तराखंड पुलिस ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। इस तरह के अच्छे कामों से पर्यटकों के लिए दिलों में उत्तराखंड पुलिस की अच्छी छवि भी बन रही है।
ओडिशा की एक पर्यटक अनुसुया साहू केंपटी फॉल घूमने आई थे। घूमते वक्त उनका पर्स कैंपटी फॉल में कहीं खो गया। काफी ढूढ़ने के बाद भी पर्स कहीं नहीं मिला। अनुसुया साहू के पर्स में आठ हजार रुपये, एक मोबाइल फोन, ATM कार्ड और कई जरूरी कागजात थे।
वहीं, डयूटी पर तैनात सब-इंस्पेक्टर विपिन कुमार को खोया हुआ पर्स मिला। जिसे उन्होंने पर्स के मालिक को सम्पर्क कर उन्हें सौंप दिया। पर्स पाकर ओडिशा के भुवनेश्वर से घूमने आए पर्यटक काफी खुश नजर आए और उन्होंने उत्तराखंड पुलिस की खूब तारीफ की।