उत्तराखंड

हरिद्वार में गरजे योगी उत्तराखंड के लिए किया बड़ा ऐलान -देखे पूरा भाषण

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हरिद्वार में 100 कक्षों के पर्यटक आवास गृह के शिलान्यास कार्यक्रम में UP के सीएम योगी ने कहा-

 

उत्तराखंड विकास के पथ पर तेजी से बढ़ रहा है। उत्तराखंड में चल रही चार धाम की यात्रा प्रशंसनीय है। चार धाम की यात्रा में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश से भी श्रद्धालु आते हैं। उत्तर प्रदेश की जनता आज भी उत्तराखंड को साथ लेकर चलना चाहती है। उत्तराखंड गंगोत्री से निकलने वाली गंगा का सर्वाधिक प्रवाह उत्तर प्रदेश में है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी ने नमामि गंगा का जो अभियान शुरू किया गया है उससे जनता भी नि:स्वार्थ भाव से जुड़े-

कुंभ मेले के दौरान प्रदेश का कोई भी नाला, सीवरेज गंगा जी में नहीं गिरने की व्यवस्था की गई है। उत्तर प्रदेश में गंगा के किनारे 27 जनपद के 1556 गांवों को ओडीएफ किया गया है। देश और दुनिया से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओ को कुंभ मेले के दौरान गंगा जी की निर्मल धारा मिलेगी। उत्तर प्रदेश के इस नए आवास पर्यटन गृह का नाम हम लोग भागीरथी पर्यटन गृह रखेंगे:UP के सीएम योगी

यूपी के CM योगी आज उत्त्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, स्वामी रामदेव साथ में यूपी के CM योगी आज उत्त्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, स्वामी रामदेव साथ में 

About the author

pyarauttarakhand5