बीती रात हुए देहरादून में स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के मैच में अफगानिस्तान और उत्तराखंड की टीम के बीच अभ्यास मैच खेला गया। जिसमे अफगानिस्तान की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 24 रन से मुकाबला जीत लिया। अफगानिस्तानी गेंदबाजों के सामने उत्तराखंड के बल्लेबाज ढेर हो गए।
टॉस जितने के बाद अफगानिस्तानी टीम को उत्तराखंड ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था ।
हालाँकि उत्तराखंड के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही विपक्षी टीम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। पहला विकेट 18 रन के स्कोर पर गिरा और 80 रन पर पांच विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन, आखिरी ओवर उत्तराखंड के लिए बेहद महंगे साबित हुए और बाद में हार का कारण बने।
अफगानिस्तान ने 7 विकेट पर 149 रन बनाये थे । उत्तराखंड के खिलाडियों के प्रदर्शन को देखकर स्टेडियम में मायूसी छायी रही।
-रणजी खिलाड़ी कुणाल चंदेला से टीम को खासी उम्मीदें थीं, लेकिन वे 33 रन ही बना पाए।
-इसके अलावा बाकि कोई बल्लेबाज मैदान पर टिक नहीं पाया। मानो सभी को पवेलियन जाने की जल्दी हो।