उत्तराखंड देश

सीने में खाई थी तीन गोलियां, 40 दिन तक मौत से दो-दो हाथ करते करते “शहीद” हो गए।

उत्तराखंड के एक और जवान आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गया है। देहरादून के रहने वाले शहीद नायक दीपक नैनवाल ने बीते 10 अप्रैल को आंतकी मुठभेड़ में घायल हो गए थे। 

-वह तब से अस्पताल में भर्ती थे।

-उन्होंनें रविवार सुबह पुणे स्थित सैन्य अस्पताल में अंतिम सांस ली।

-जनपद चमोली के कर्णप्रयाग ब्लॉक के कांचुला गांव निवासी दीपक नैनवाल का परिवार दून के हर्रावाला में रहता है।

-पिछले माह 10 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकवादियों के बीच चली लंबी मुठभेड़ के दौरान दीपक बुरी तरह घायल हो गए थे।

-जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे दीपक के शरीर से दो गोलियां बमुश्किल ऑपरेशन कर निकाली गईं, लेकिन तीसरी गोली हड्डी में फंसने के कारण ऑपरेशन नहीं हो पाया, जिससे दीपक की हालत बिगड़ती गई।

उनके शरीर के निचले हिस्से ने काम करना बंद कर दिया था।

About the author

pyarauttarakhand5