प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में जन सभा को संबोधित कर किया विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरूआत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 मार्च को वाराणसी में मडुआडीह रेलवे स्टेशन और पटना के बीच एक रेलगाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरूआत की और वाराणसी में डीएलडब्ल्यू ग्राउंड्स पर एक जनसभा को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रॉं का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए काशी की जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकार डीएलडब्ल्यू के विकास और उसके उन्नयन के लिए प्रतिबद्ध है, जो वाराणसी के औद्योगिक विकास का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री ने आवास के क्षेत्र में तथा और लोगों को आवास की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों सराहना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न प्रकार के ‘कचरे से सम्पदा’ की पहलों पर लगाई गई प्रदर्शनी की सराहना की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वाराणसी में पर्यटन की काफी संभावना है और शहर को स्वच्छ रखने के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में घोषित आयुष्मान भारत योजना से स्वास्थ्य क्षेत्र में जबर्दस्त बदलाव आएगा। इससे गरीबों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी। प्रधानमंत्री ने योजनाओं के बेहतर कार्यान्वयन के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार को बधाई दी।