प्रवासी सांसद सम्मेलन में बोले PM- हम किसी की जमीन और संसाधन पर नजर नहीं रखते
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रवासी भारतीय केंद्र में PIO संसदीय सम्मेलन का उद्घाटन किया. पहले वैश्विक सम्मेलन में 24 देशों के 150 से अधिक जनप्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी से पहले सांसदों को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संबोधित किया।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का पूरा सम्बोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रवासी सांसद सम्मेलन में पूरा भाषण
प्रवासी दिवस मनाने की शुरुआत की साल 2003 में इसकी शुरूआत हुई थी। इसका उद्देश्य था कि दुनिया भर में बसे प्रवासियों को उनकी मिट्टी से जोड़ना। इसमें कई प्रवासी भारतीयों ने भारत में आकर निवेश भी किया और आगे भी करने की इच्छा जता रहे हैं।
सम्मेलन में आयरलैंड, पुर्तगाल, फिजी, सूरीनाम, मॉरीशस, गयाना, त्रिनिदाद और टोबेगों, ब्रिटेन आदि देशों के सांसद आ रहे हैं। इनमें गयाना से 20 सांसद और तीन मेयर,त्रिनिदाद और टोबेगो के 16 सांसद और चार मेयर, ब्रिटेन की संसद में भारतीय मूल के सभी सांसद और एक मेयर हिस्सा ले रहे है।श्रीलंका को छोड़ कर किसी अन्य दक्षेस देश को आमंत्रण नहीं भेजा गया।