अस्वस्थता के बाद पहली बार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पधारे उत्तराखण्ड के शीर्ष लोक गायक नरेन्द्र नेगी को सुनने उमडे लोग
देवसिंह रावत,
मौत के मुंह से सकुशल बाहर लोटने के बाद पहली बार देश की राजधानी क्षेत्र दिल्ली के कौशाम्बी गाजियाबाद में अपने प्रशंसक दिल्ली उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोड़ा व नरेन्द्र सेमवाल के पुरजोर आग्रह पर 25 दिसम्बर को आयोजित विराट गढवाली कवि सम्मेलन में पधारे देश विदेश में करोड़ों उत्तराखण्डियों के दिलों में राज करने वाले शीर्ष लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी के कविता पाठ से लोग भाव विभोर हो गये। अंदर से मैं टूटा हॅू और आपकी दुआओं व आशीर्वाद से जिंदा हॅू ’ नामक दिल को छू लेने वाली कविता को सुन कर पूरा सभागार नरेन्द्र नेगी व बदरी केदार भगवान का करतल ध्वनि से आभार प्रकट कर रहा था। लोग गदगद थे कि उनके प्रिय गायक नरेन्द्र सिंह नेगी, भगवान बदरी केदार के आशीर्वाद से मौत के मुंह से निकलने के बाद पुन्न उनको अपने उत्तराखण्डी संस्कृति की अमर गंगा का अपने स्वरों से अमृतपान करा रहे है। मैं प्रायः सांस्कृतिक आयोजनों में कम ही जाता हॅू पर मेरे पत्रकार मित्र अनिल पंत के साथ में इस कार्यक्रम में नेगी जी की कुशल क्षेम लेने व विधायक मनोज रावत से मिलने के लिए में इस आयोजन में सम्मलित हुआ। हालांकि इस आयोजन में सम्मलित होने के लिए कवि पृथ्वी सिंह केदारखण्डी, सुरेन्द्र हालसी व दिगमोहन नेगी ने भी मुझे आमंत्रित किया था।
हालांकि इस कवि सम्मेलन में गणेश खुुगसाल गणि, ओम बधाणी, डा मनीष सेमवाल, श्रीमती उमा भट्ट, मदन डुकलान, पृथ्वी सिंह केदारखण्डी , मुरली दिवान,जगदम्बा चमोला,तेजपाल सिंह रावत, सुधीर बत्र्वाल, वीरसिंह राणा व ओम प्रकाश सेमवाल सहित अनैक जाने माने कवि गणों ने अपने अपने कविता पाठ से कवि सम्मेलन को चार चांद लगाया। इस कवि सम्मेलन में मुख्य आकर्षण शीर्ष लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी और इस कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के तेजतरार व साफ छवि के जनसमर्पित विधायक मनोज रावत ही रहे। देश के अग्रणी पत्रकार व जनहित के लिए सदैव संघर्षरत रहे मनोज रावत की उत्तराखण्डी गणवेश को देख कर उपस्थित सभी लोग उन जैसा समर्पित व जागरूक विधायक चुनने के लिए केदारनाथ की जनता के जनादेश को नमन् कर रहे थे।
कवि सम्मेलन के मुख्य आयोजक संजय शर्मा दरमोड़ा ने नरेन्द्र सिंह नेगी व केदारनाथ क्षेत्र के विधायक मनोज रावत सहित सभी कवियों व उपस्थित प्रतिष्ठित लोगों को आभार प्रकट किया। इस कवि सम्मेलन में प्रमुख श्रोताओं में डा विनोद बछेती, पार्षद मीना भण्डारी, पार्षद अनिल राणा, भाजपा नेता सच्चिदानंद शर्मा, इंजीनियर चंदन गुसांई, चंदन नेगी, कर्नल डिमरी, संस्कृत अकादमी के पूर्व सचिव श्रीकृष्ण सेमवाल,समाजसेविका कुसम भट्ट साहित्यकार ललित केशवान, दिनेश ध्यानी व पत्रकार राजेन्द्र जोशी सहित सैकडों प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का आयोजन कलश न्याय रूद्रप्रयाग ने हिमवंत (चंद्र कुंवर बर्तवाल स्मृति मंच) व पर्वतीय लोक विकास समिति दिल्ली के सहयोग से किया।
छाया: इंजीनियर हरीश थपलियाल