उत्तराखंड

हंस फाउंडेशन देगी उत्तराखण्ड में मध्यान्ह भोजन योजना को संचालित करने के लिए अक्षयपात्र फाउण्डेशन को धनराशि


7 केन्द्रीयकृत किचन द्वारा संचालित की जायेगी योजना  

उत्तराखण्ड सरकार, अक्षय पात्र फाउण्डेशन एवं दि हंस फाउण्डेशन के साथ हुयी बैठक


नई दिल्ली (प्याउ)। आज 17 नवंबर, शुक्रवार को नई दिल्ली उत्तराखण्ड सदन में उत्तराखण्ड में मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तगर्त केन्द्रीयकृत किचन प्रणाली की स्थापना हेतु उत्तराखण्ड सरकार
, अक्षय पात्र फाउण्डेशन एवं दि हंस फाउण्डेशन के साथ बैठक हुयी, इसकी अध्यक्षता विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल युवा कल्याण एवं पंचायतीराज मंत्री अरिवन्द पाण्डेय ने की।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि बैठक में उत्तराखण्ड में दि हंस फाउण्डेशन द्वारा 7 केन्द्रीयकृत किचन की धनराशि अक्षयपात्र फाउण्डेशन को देने की सहमति व्यक्त की गयी है। इसका सहमति पत्र 27 नवम्बर, 2017 तक राज्य सरकार एवं अक्षय पात्र फाउण्डेशन को उपलब्ध कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त दि हंस फाउण्डेशन, अक्षय पात्र एवं उत्तराखण्ड सरकार के बीच 27 दिसम्बर, 2017 तक एम00यू0(Memorandum of Understanding) हस्ताक्षरित किया जायेगा।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि देहरादून में 12 जनवरी, 2018 को एक केन्द्रीयकृत किचन का शिलान्यास किये जाने पर भी सहमति व्यक्त की गयी है। बैठक में उत्तराखण्ड राज्य मंे स्थापित होने वाले केन्द्रीयकृत किचन के चयनित स्थान एवं भूमि की उपलब्धता एवं केन्द्रीयकृत किचन प्रणाली योजना की स्थापना में व्यय होने वाली आवश्यक धनराशि को लेकर चर्चा हुयी।

इस बैठक में श्रीमती माता मंगला, दि हंस फाउण्डेशन, ले00एस0एम0 मेहता(से0नि0) मुख्य कार्यकारी अधिकारी दि हंस  फाउण्डेशन, श्री भरत प्रभु दास अक्षय पात्र फाउण्डेशन सुव्यकत नरसिंह दास अक्षय पात्र फाउण्डेशन, श्रीमती सोनिया सूर्यवंशी अक्षय पात्र फाउण्डेशन आश्रय तत्व दास अक्षय पात्र फाउण्डेशन, डाॅ0 भूपिन्दर कौर औलख सचिव शिक्षा कै0 आलोक शेखर तिवारी अपर सचिव कै0आर0तिवारी महानिदेशक विद्यालय शिक्षा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

About the author

pyarauttarakhand5