गुजरात के व्यापारियों की नाराजगी दूर करने के लिए दिये मोदी सरकार के जीएसटी के तोहफा से लाभान्वित हुआ देश
दैनिक उपभोग की 178 वस्तुए हुई सस्ती, 28 से 18 फीसदी हुआ जीएसटी
गुजरात विधानसभा के चुनाव में हर हाल में फतह करने के लिए मोदी सरकार ने जीएसटी के दरों में राहत देने का दाव जो दाव गुजरात के विशाल व्यापारी समाज की नाराजगी दूर करने के लिए चलाया, उससे पूरे देश के व्यापारी व आम जनता हुई। इससे जनता की मतशक्ति की ताकत का एहसास हुआ। जो काम संसद में सरकार को चोतरफा घेर कर संयुक्त विपक्ष नहीं कर पायी। तमाम व्यापारी संगठन धरना प्रदर्शनों से नहीं कर पाये। वह काम गुजरात विधानसभा चुनाव में व्यापारी समाज का यह मौन नारा ‘हमारी भूल कमल का फूल’ ने कर दिया। इसका इतना व्यापक असर हुआ कि प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा अध्यक्ष शाह की प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चूका गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत तय करने में अवरोधक बन गये भाजपा का सबसे मजबूत समर्थक समझा जाने वाला व्यापारी समाज की नाराजगी को दूर करने के लिए मोदी सरकार ने चुनावी रणभेरी बजने के बाद जीएसटी के दरों में अप्रत्याशित राहत देने का ऐलान किया। इस ऐलान से भाजपा को गुजरात चुनावों में कितना लाभ होगा यह तो 18 दिसम्बर को मतगणना के परिणाम से ही स्पष्ट होगा। परन्तु इससे न केवल गुजरात के व्यापारी समाज अपितु पूरे देश के व्यापारी समाज व आम जनता को लाभ होगा। इससे स्पष्ट है कि मतशक्ति लोकतंत्र में सबसे असरदार होती है। इसलिए जनता को जागरूक हो कर अपनी मतशक्ति का सही समय पर दिशाहीन व जनहितों को रौंदने वाले हुक्मरानों पर अंकुश लगाने के लिए मजबूती से करना चाहिए।
इस दाव का आम जनता पर कितना व्यापक असर होगा इसको विस्तार से हम यहां पर बता रहे है।
11 नवम्बर को हुई जीएसटी काउन्सिल की बैठक में लगभग 200 वस्तुओं पर जीएसटी को कम किया गया, जिनमे की 178 वस्तुओं पर जीएसटी को 28% से 18% कर दिया गया है| जीएसटी में छूट खाने- पीने के साथ साथ सौंदर्य के वस्तुओं पर भी मिली है| साथ ही सीमेंट और पेंट को छोड़कर घर बनाने की सभी वस्तुओं पर भी जीएसटी में छूट मिली है| आईये जानते है किन- किन चीज़ों पर जीएसटी 28% से 18% हुआ-
मेकअप का सामान और फर्नीचर हुआ सस्ता
- त्वचा धोने वाली क्रीम, शैंपू, बालों की क्रीम, बालों की डाई, मेहंदी पाउडर या पेस्ट, दाढ़ी बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान, डियोड्रेंट, नहाने का सामान, कास्मेटिक
- डिटरजेंट, धुलाई और सफाई का सामान, शौचालय का सामान, कमरे में सुगंध वाला डियो, परफ्यूम और शौचालय का पानी, मेकअप का सामान
- फर्नीचर, गद्दे, बिस्तर-तार, केबल, स्विच, सॉकेट, प्लग, इंसुलेटेड कंडक्टर, फ्यूज इलेक्ट्रिक इंसुलेटर, इलेक्ट्रिक बोर्ड, पैनल, बिजली नियंत्रण और वितरण वाले कैबिनेट
- फाइबर के बोर्ड, लकड़ी की प्लाई, लकड़ी के सामान, लकड़ी का फ्रेम, संदूक, सूटकेस, ब्रीफकेस, यात्रा बैग, हैंड बैग
घर बनाने का सामान हुआ सस्ता
- प्लास्टर का सामान जैसे बोर्ड और शीट, सीमेंट या कंक्रीट या पत्थर के सामान, स्लेट का सामान,फ्लोरिंग ब्लॉक, पाइप, पाइप फिटिंग
- प्राथमिक सेल, प्राथमिक बैटरी, सेनेटरी का सामान
- प्लास्टिक का सामान, फ्लोर कवरिंग, बाथ, शॉवर, सिंक, वाशबेसिन, सीट
- संगमरमर और ग्रेनाइट के टुकड़े, संगमरमर और ग्रेनाइट के सामान जैसे, टाइल्स, वैक्यूम फ्लास्क, लाइटर
- एल्युमीनियम के दरवाजे, खिड़की और फ्रेम
- माइका का सामान, वॉल पेपर और वॉल कवरिंग
- कलाई की घड़ी, दीवार की घड़ी, घड़ी के पुर्जे, कपड़े, लेदर के कपड़ों से जुड़े सामान, फर वाली त्वचा, कृत्रिम फर
- पंखे, पंप, कंप्रेशर, लैंप, बिजली फिटिंग
- स्टोव, कुकर, बिना बिजली वाले घरेलू उपकरण
- रेजर, रेजर ब्लेड,प्रिंटर, कार्टिज
- ऑफिस के सामान