उत्तराखंड

टेली- रेडियोलॉजी सेवा अपनाने वाला देश का 5वां राज्य बना उत्तराखंड

पौड़ी(प्याउ)। 10 नवम्बर को पौड़ी जिला अस्पताल में टेली-रेडियोलॉजी सेवा की शुरुआत की। राज्य के 12 अस्पतालों में यह सुविधा आज से शुरू हो गई। इस सुविधा से दूरस्थ क्षेत्रों में लोगों को हर बीमारी का इलाज तय समय पर मिल सकेगा। सभी मेडिकल टेस्ट की 20 मिनट में रिपोर्ट मिल सकेगी। यह सुविधा उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी।

उत्तराखंड टेली- रेडियोलॉजी सेवा अपनाने वाला देश का 5वां राज्य बन गया है। इस सेवा का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अलावा प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष अजय भट्ट, प्रदेश सरकार के मंत्री धनसिंह रावत के अलावा बड़ी संख्या में चिकित्सक व प्रशासन के के उच्चाधिकारी भी उपस्थित थे।

About the author

pyarauttarakhand5