देश

वाह री हरियाणा सरकार! यह डेरा में यह 26 अगस्त को क्यों नहीं की गयी डेरा की तलाशी?

हरियाणा सरकार की मंशा भांप कर उच्च न्यायालय को करानी पडी 8 सितम्बर को तलाशी!

 

वाह री हरियाणा सरकार! यह डेरा में यह 8 सितम्बर को कैसा तलाशी अभियान?

हरियाणा सरकार द्वारा डेरे की समय पर तलाशी न लेने के बाद खुद उच्च न्यायालय को लेना पड़ा तलाशी का कदम?
दुराचार के आरोपों में 20 साल के लिए जेल में बंद डेरा प्रमुख गुरूमित
डेरा मुख्यालय सिरसा  में घुसे सुरक्षा बल? उच्च न्यायालय के आदेश पर हो रही है डेरे में तलाशी यानी हरियाणा सरकार ने हिम्मत नहीं जुटाई 25 या 26 अगस्त को डेरे में तलाशी करने की?
हरियाणा सरकार द्वारा डेरे की समय पर तलाशी न लेने के बाद खुद उच्च न्यायालय को लेना पड़ा तलाशी का कदम?
हरियाणा सरकार या तो डेरे को खुद तलाशी लेकर नाराज नहीं करना चाहती थी या उसमें नैतिक साहस नहीं था?
अब वह न्यायालय के फरमान का ढाल बना कर तलाशी कर रही है? वह भी 13 दिन बाद? जब न्यायालय को करानी पडी तलाशी?
सिरसा में लगा रखा है कफर््यू , 5000 जवान लगेगे इस तलाशी में होगी विडियोग्राफी।स्वाट कमांडों लगाये गये है। 15 लौहार भी बुलाये गये है। सेना के 4 कालम भी तैनात। बम निरोधक दस्ता, कुत्ता बल, खुदाई की मशीने। विडियोग्राफी के लिए 60 लोग।
एक सेवा निवृत न्यायाधीश की देखरेख में थोड़ी देर में शुरू होगी तलाशी। डेरा की तरफ आने वाले सभी रास्तों पर भारी सुरक्षाबल तैनात।
गिरफ्तार हुए डेरा प्रमुख 25 अगस्त को
डेरे में तलाशी हो रही है 13 दिन बाद, इतने दिनों में कोन रखेगा वहां पर बदनाम होने वाले सबूत।
जबकि ऐसी खबरें आ रही थी कि 26 अगस्त को सेना ने चारों तरफ से घेरा डेरा, सेना द्वारा डेरा में प्रवेशकर कब्जा में लेने की भी खबर आयी । अधिकांश खबरिया चैनलों ने यह खबर चला भी दी थी।
आखिर किसके दवाब में डेरा में सेना का प्रवेश रोक दिया गया। क्योंकि बाद में हरियाणा प्रशासन ने कहा कि डेरा में नहीं किया पुलिस सेना ने प्रवेश।
जबकि डेरे में आज भी संचालित कर रहा है डेरा कमेटी या गुरूमित के समर्थक।

About the author

pyarauttarakhand5