23 अगस्त को उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में भ्रष्टाचार रोकने, विकास कार्यों को गति देने व रोजगार सृजन की दिशा में कई अहम फैसले लिए गए।
* रोडवेज बस हादसों में मृतकों के परिजनों को दी जाने वाली मुआवजा राशि 50 हजार रुपए से बढ़ाकर 1 लाख रु. होगी
* आपदा से होने वाली जनहानि के 24 घंटे के भीतर ही प्रभावितों को आर्थिक मदद दी जाएगी
* समूह ‘ग’ के 2300 पदों की विज्ञप्ति जारी की जाएगी, अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट की स्कैन कॉपी दी जाएगी
* अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में सत्र शुरू करने के लिए 624 पदों का सृजन होगा
* अगले 3 साल में पुलिस विभाग में 235 चालकों व एसडीआरएफ में 400 जवानों की भर्ती होगी
* भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए समयबद्ध जांच आयोग बनेगा
* आर्थिक अपराधों से निपटने के लिए आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्रांच का गठन
* गढ़वाली-कुमाउनी लोक भाषाओं को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने के प्रयास किए जाएंगे
* मसूरी में मोनो रेल चलाई जाएगी
* राज्य के 35 अस्पतालों में टेली-रेडियोलॉजी शुरू की जाएगी
* 16 करोड़ के गेहूं बीज घोटाले की जांच एसआईटी करेगी
* प्रदेश के अहम रेल व बांध परियोजनाओं के काम में तेजी लाई जाएगी
* देवबंद-रुड़की रेल लाइन का काम 13 महीने में पूरा होगा
* ऑल वेदर रोड़ का काम 2019 तक पूरा किया जाएगा