वेंकैया नायडू देश के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए। इस चुनाव में एनडीए की ओर से वेंकैया नायडू और वहीं विपक्ष से गांधीजी के पौत्र गोपालकृष्ण गांधी थे। इस चुनाव में कुल पड़े 771 वोटों में वेंकैया नायडू को 516 वोट, तो गोपालकृष्ण गांधी के खाते में 244 वोट पड़। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में निर्वाचक मंडल के कुल 785 सदस्यों में से 771 ने वोटिंग में हिस्सा लिया. इस तरह शाम 5 बजे तक कुल 98.21% मतदान दर्ज हुआ. वहीं इस चुनाव में जिन 14 सांसदों ने वोट नहीं डाला , वहीं 11 वोट निरस्त करार दिए गए.
हर के बाद गोपालकृष्ण गांधी ने वेंकैया नायडू को बधाई दी और कहा कि मुझे उम्मीदों से ज्यादा वोट मिले। और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने एनडीए के खिलाफ वोट डालने वालों को धन्यवाद दिया और कहा कि चाहे जीत मिले या हार, विपक्ष अपनी विचारधारा से कभी समझौता नहीं करेगा.