उत्तराखंड

संसार में करोड़ों लोग मांग रहे है नरेन्द्र सिंह नेगी के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआयें

देहरादून(प्याउ)। जैसे ही 28 जून को उत्तराखंड के शीर्ष  लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी के अस्वस्थ हो कर अस्पताल में भर्ती होने की खबरे देहरादून से आयी, वैसे ही देश विदेश में रहने वाले करोड़ों उत्तराखण्डी उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की दुआयें मांगने लगे। इंटरनेटी दुनिया व खबरों के अनुसार सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें पहले देहरादून के सीएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया। उत्तराखण्ड की संस्कृति के शीर्ष ध्वजवाहक नरेन्द्रसिंह नेगी के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुनते ही उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत सहित असंख्य लोग सीएमआई अस्पताल पहुंचे। अस्पताल से आ रही खबरों के अनुसार यह श्री नेगी को दूसरा हृदयाधात हुआ। बाद में चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल दाखिल कराया। किया गया। उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में निगरानी में रखा गया और उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।
परिवारिक सुत्रों के अनुसार 2 दिन पहले श्री नेगी पौडी जनपद के बीरोंखाल में एक कार्यक्रम में सम्मलित हुए थे। वहीं उनकी तबियत कुछ खराब हो गयी। उसके बाद उन्होने देहरादून में अपना स्वस्थ्य जांच करायी तो उनको अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी गयी। नेगी जी के अस्वस्थ होने की खबर सुन कर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित अनैक लोग अस्पताल पंहुच रहे है। नेगी जी के परिजन उनकी पत्नी, बेटा व बेटी सहित बड़ी संख्या में उनके चाहने वाले अस्पताल में हैं। पौड़ी के निवासी नरेन्द्रसिंह नेगी ऐसे जीवंत गायक है जो प्रदेश के लोकगीतों के साथ राजनैतिक व  सामाजिक कुरितियों पर अपने गीतों से कुठाराघात करने व जनजागरण करने के लिए विख्यात है। उत्तराखण्ड के ध्वजवाहक नरेन्द्रसिंह नेगी के हर विधा में लिखे गीतों से देश विदेश के करोड़ों उत्तराखण्डी अपनी जन्मभूमि का आशीर्वाद व लोगों को सुख दुख में अपनत्व का स्वर मिलता है।

About the author

pyarauttarakhand5