उत्तराखंड

पौराणिक लोक कलाओं को संरक्षित करने के साथ कलाकारों की बेहतरी के लिए काम करेगी सरकारः महाराज

देहरादून(प्याउ)। उत्तराखण्ड सरकार पौराणिक लोक कलाओं को संरक्षण करने के साथ प्रदेश के लोक कलाकारों की कला को प्रोत्साहन देने के लिए उनको मिल रही पेंशन में और बढ़ोतरी करेगी। 13 जून को यह ऐलान उत्तराखण्ड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने विधानसभा सत्र के दौरान विधायक प्रीतम सिंह पंवार द्वारा पूछे गये प्रश्न के जवाब किया। पर्यटन मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार अभी तक प्रदेश में 60 पूर्व से अधिक उम्र के 179 लोक कलाकारों को प्रतिमाह दी जाने वाली 3 हजार रूपये की मासिक पेंशन में बढ़ोतरी करेगी।
इस अवसर पर पूछे गये सवाल के उतर देते हुए  पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सरकार ढोल, दमाऊ समेत दूसरे वाद्य यंत्रों को बजाने का प्रशिक्षण देगी। इसके लिए प्रत्येक जनपद में ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे। पांडु नृत्य शैली  रम्माण, चक्रव्यू, को संरक्षण दिया जाएगा। पर्यटन मंत्री ने कहा उनकी सरकार ने सभी विधायकों की सलाह से प्रदेश में पर्यटन नीति बनायेगी। इसकी पत्रावली हर विधायक को दी गयी है। विधायकों से अनुरोध है कि वे अपने अपने क्षेत्र के पर्यटन स्थलों के बारे में सुझाव व जानकारी उन तक पंहुचाये।

About the author

pyarauttarakhand5