उत्तराखंड देश

ऋषिकेश की नमामि बंसल ने बिना कोचिंग लिये सिविल सेवा परीक्षा में हांसिल किया 17वां स्थान

 

देश की तरह उत्तराखण्ड में भी महिलाओं ने लहराया सर्वोच्च स्थान पर रहने का परचम

देवसिंह रावत  –
देवभूमि के नाम से विख्यात सीमान्त प्रदेश उत्तराखण्ड स्थित विश्व विख्यात शहर ऋषिकेश के बर्तन व्यवसायी राकेश बंसल की प्रतिभावान बेटी नमामि बंसल (0950301)ने सिविल सेवा परीक्षा 2017 में 17 वां अर्जित कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया। देश में 17 स्थान अर्जित करने के साथ नमामि बंसल ने उत्तराखण्डी सफल परीक्षार्थियों में पहला स्थान भी अर्जित किया। जिस प्रकार देश में कर्नाटक की नंदनी के आर ने प्रथम स्थान अर्जित किया, वेसे ही प्रथम 20 सर्वोच्च स्थान अर्जित करने वाली नमामि बंसल ने भी उत्तराखण्ड में सर्वोच्च स्थान अर्जित किया।

नमामि बंसल ने अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की उपाधी हल्द्वानी के खुले विश्वविद्यालय से स्वर्ण पदक अर्जित किया था। नमामि 2016 से यूजीसी की जूनियर रिसर्च फैलो जे आर एफ में अध्ययनरत है। इससे पहले वह सन् 2012 में प्रसिद्ध दि इकोनोमिक टाइम्स में भी उच्च अधिकारी के रूप में कार्य कर चूकी। अपनी ही दुनिया में खोई रहने वाली नमामि बंसल अपने शहर ऋषिकेश , प्रकृति व भगवान के साथ अपने माॅ बाप, भाई से गहरा लगाव है।
इसके लिए राज्यपाल ने इसी 17 अप्रैल को उनको सम्मानित भी किया था। गुमानीवाला में एनडीएस से इंटर तक की शिक्षा अर्जित करने के बाद नमामि ने स्नातक आॅनर्स की शिक्षा दिल्ली के लेडी श्रीराम कालेज से ग्रहण की थी। अपनी प्रतिभा पर नमामि बंसल को इतना भरोसा था कि उसने सिविल सेवा की परीक्षा के लिए किसी प्रकार की कोचिंग कक्षाओं में अध्ययन करने के बजाय स्वयं की मेहनत से इस परीक्षा में प्रथम 17 स्थान अर्जित किया।
सफल होने के बाद अपनी फेसबुक पर लिखे संदेश में नमामि बंसल ने लिए
Is an IAS #Dreamsdocometrue
#overwhelmedwithGratitude.. ..
Thank you Maa Papa (you mean the universe to me) Thank you GOD, Thank you Bhai (my support system) :*
Thanks a lot to all my teachers and friends

सिविल सेवा परीक्षा 2016 की परिणाम से साफ हो गया कि उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। नमामि बंसल व हेमंत सत्ती के अलावा उत्तराखण्ड प्रदेश व उत्तराखण्डी मूल के अनैक सफल रहे। सफलता का परचम लहराने वालों में काशीपुर के शिवम प्रताप सिंह ने इस परीक्षा में 52वीं रैंक हासिल की। जबकि चमोली जिले के नारायणबगड़ स्थित कोठली गांव निवासी हेमंत सती ने 88वीं और अल्मोड़ा की सौम्या गुरुरानी ने 148वीं रैंक हासिल की। 154 वां स्थान अर्जित करने वाली वसुमना पंत,  217वां स्थान अर्जित करने वाली नितिका पंत, नैनीताल की 23 साल की कंचन कुमार कांडपाल ने 263वां स्थान,  टिहरी के पुजार गांव के रितेश भट्ट ने 361वां, देहरादून के मुकुल जमलोकी ने 609वां व पिथौरागढ मेंघ् धारचूला के लोकेश दताल ने 1055 वां स्थान हासिल किया।
प्यारा उत्तराखण्ड समाचार पत्र परिवार इस प्रतिभावन बिटिया सहित देश में इस परीक्षा में सफल हुए सभी 1099 परीक्षार्थियों को हार्दिक बधाई। आशा है वे देश से विमुख हुई नौकरशाही को भारतीय मूल्यों से जोड़ने का दायित्व निभाने में सफल होंगे।

About the author

pyarauttarakhand5