उत्तराखंड के गांवों की रेहन सेहन और दिनचर्या का सुंदर नजारा।
हेलो दोस्तों आज हम आपको अपंने पहाड़ गांवो की रहेन सेहन के बारे में बता रहे है की अपने उत्तराखंड में किस प्रकार से रहते है और किस प्रकार की दिनचर्या होती है दोस्तों हमारे पहाड़ गाँव में लोग सुबह सुबह जल्दी उठ जाते है और अपनी रोज की दिनचर्या में लग जाते हैं जानवरों के चारे-पानी से लेकर खेती बाड़ी घर की साफ सफाई अपने खान पान की व्यवस्था करते है।
पूरा दिन न जाने कब बीत जाता है पता ही नहीं चलता है पहाड़ गाँव के लोग हर वक़्त जंगल या खेतो में ही ब्यस्त रहते है क्यूंकि वही तो है जिस से उनके जीवन की शुरुवात होती है पहाड़ गाँव का जीवन कठिन जरूर है पर सुख समृद्धि से भरा हुआ है हमारे पहाड़ो जैसा शुद्ध हवा पानी पेड़ पौधे और अपने पहाड़ो के जैसा खुश मिजाज मौसम कही नहीं मिल सकता है अपना उत्तराखंड एक प्रकार से स्वर्ग है जौ लोग यहा अपनी जिंदगी गुजारते है वो सदा खुश और मिलजुलकर रहते हैं और साथ में मिलजुलकर खाते पीते हैं और एक दूसरे की मदद भी करते है और हमेसा एक दूसरे से हर सुख हो या दुख में जुड़े रहते हैं तभी तो बहुत ही खुशमय होता है अपने पहाड़ गाँव घरों का जीवन ।
आशा है आप लोगो को जरुर अच्छी लगी होगी ये बाते
..सर्वेश्वर सिंह रावत..