उत्तराखंड

अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर पहाड़ी से बस पर गिरा बोल्‍डर, पांच लोगों की मौत

अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर लोहाली के करीब अचानक बस के ऊपर पहाड़ी से विशालकाय बोल्डर गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए।

पदमपुर कच्ची नाली कॉलोनी कोटद्वार के 27 लोग जागेश्वर धाम से पूजा अर्चना कर वापस कोटद्वार लौट रहे थे। लेकिन उनके लिए ये दर्शन आखिरी साबित हुए। पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर बस के पिछले हिस्से पर आ गिरा । जिससे मौके पर ही पांच लोगो की मौत हो गयी।

इन पांचो के नाम – रानी नेगी पत्नी सुखबीर सिंह, गोदावरी देवी पत्नी रणवीर भंडारी, सुमित्रा बिष्ट पत्नी हुकुम सिंह, रुकमा देवी पत्नी इंदर सिंह और जनेश्वरी पत्नी दिनेश तडीयाल ये सभी पदमपुरी, कच्ची नाली कॉलोनी, कोटद्वार के निवासी थे।

दिन प्रति दिन उत्तराखंड में सड़क हादसे बड़ते ही जा रहे आज सुबह एक बस अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रही थी बस जैसे ही लोहाली के समीप पहुंची तभी पहाड़ी से विशालकाय बोल्डर उस पर आ गिरा इस हादसे में बस सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास के लोगों ने घायलों को अस्‍पताल में भर्ती करवाया लगभग इस बस में 27 लोग सवार थे।

About the author

pyarauttarakhand5