उत्तराखंड में पांच हजार से अधिक अतिथि शिक्षकों को आखिरकार सरकार ने राहत दी है उन्हें संविदा पर नियुक्ति तो मिलेगी लेकिन इसके लिए अनुबंध पत्र भरना होगा। प्रधानाचार्य अभ्यर्थी को अनुबंधित करते हुए तैनाती देंगे चयनित विद्यालय में काम नहीं करने के इच्छुक शिक्षक को दूसरे विद्यालय में तैनाती के लिए नए सिरे से आवेदन करना होगा। इन शिक्षकों का चयन मेरिट के आधार पर निदेशालय स्तर पर किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के मुताबिक प्रवक्ता व एलटी के पदों पर नियुक्त होने वाले शिक्षकों को दुर्गम क्षेत्रों में ही तैनाती मिलेगी साथ ही सीधी भर्ती के दस फीसद पदों को छोड़ा जाएगा रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों को तीन फीसद से पांच फीसद तक अधिमान दिया जाएगा। संविदा अवधि में शिक्षकों को प्रति माह 15 हजार रुपये मिलेगा।
पहले काउंसिलिंग और फिर विद्यालय स्तर पर पुन: संविदा पर रखे जाने से पहले भी अभ्यर्थियों के संपूर्ण शैक्षिक व अन्य प्रमाणपत्रों का सत्यापन प्रधानाचार्य या प्रधानाध्यापक करेंगे।आवेदन पत्र ऑनलाइन प्राप्त किए जाएंगे।
#3साल_बेमिसाल- केवल वेबसाइट पर किये गए वोट ही गिने जायेंगे, अधिक से अधिक शेयर करे।