जम्मू-कश्मीर में आर्मी जीप के बोनेट पर एक पत्थरबाज को बांधने वाले मेजर को सेना की कोर्ट अॉफ इन्क्वायरी ने क्लीन चिट दे दी है। 15 अप्रैल को सेना ने COI के आदेश दिए थे।इस जवान के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक मामला दर्ज किया था। जांच के बाद मेजर नितिन गोगोई को क्लीन चिट दे दी गई है.
दरअसल ये घटना तब हुई जब मेजर की अगुआई वाली 5 गाड़ियों में जवान, 12 चुनाव अधिकारी, 9 आईटीबीपी के जवान और दो पुलिसवाले थे।
सूत्रों के मुताबिक कश्मीर में उपचुनावों के दौरान पत्थरबाजी से बचने के लिए मेजर को यह अनोखा और काबिले तारीफ दिमाग लड़ाया था। ताकि कोई भी पत्थरबाज पत्थर मरने से पहले 100 बार सोचे।और जीप के आगे फारूक अहमद डार नाम के शख्स को मानव ढाल के तौर पर बांध दिया था। ताकि काफिला सुरक्षित निकल सके।
COI ने सवालों में घिरे मेजर नितिन गोगोई को क्लीन चिट दे दी है। और कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने इस सोच की जमकर तारीफ भी की। कई जिंदगियां बचाने और समझबूझ दिखाने के लिए अफसर को बधाई भी दी गई।