दुनिया

कुलभूषण की फांसी की सजा पर लगायी इंटरनेशनल कोर्ट ने रोक

पाकिस्तान की जेल में फांसी की सजा पाये भारत के कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर इंटरनेशनल कोर्ट ने रोक लगा दी हें। इसकी जानकारी भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने टवीट कर इसकी जानकारी देश को दी। पाकिस्तान द्वारा भारत के प्रबल विरोध के बाबजूद भारत के कुलभूषण को जासूसी के आरोप में फांसी की सजा सूनाई है। फांसी की सजा सुनाये जाने के बाद भारत ने पाकिस्तान से पुरजोर अनुरोध किया था कि वह कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा को रोक दे। उन्हें रिहा कर भारत वापस भेज दे। परन्तु पाकिस्तान ने भारत के आग्रह को सिरे से नकारते हुए न तो भारत को कुलभूषण के बारे में कोईै जानकारी दी व नहीं कुलभूषण जाघव की फांसी की सजा को रोकने पर कोई हामी भरी। भारत के पूर्व नौसेना कर्मी को जबरन जासूस बता कर फांसी की सजा दी जाने से दोनों देशों के सम्बंधों में तनाक आ गया था। अब देखना यह है कि पाकिस्तान इंटरनेशनल कोर्ट के आदेश के बाद क्या कदम उठाता है। इंटरनेशनल कोर्ट के इस फैसले से पाक को एक प्रकार का करारा झटका व भारत की जीत के रूप में जाना जा रहा है।

About the author

pyarauttarakhand5