सभी बच्चे खतरे से बाहर
नई दिल्ली (प्याउ)। दिल्ली के तुगलकाबाद में एक विद्यालय के समीप गैस रिसाब होने से विद्यालय के सैकड़ों बच्चे हुए बेहाश, 69 बेहोश बच्चों को तीन अस्पतालों में भर्ती किया गया। तुगलकाबाद रेलवे कालोनी में यह हादसा हुआ। इस विद्यालय में करीब 1000 बच्चे पढ़ते है।
तुगलकाबाद रेलवे कालोनी के निवासी सुरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि प्रातः करीब 7.30 बजे के करीब स्कूल के समीप एक गैस का कटेनर से गैस रिसाव होने के कारण, गैस तेजी से फैली, वहां पर विद्यालय होने के कारण बच्चे इसकी चपेट में आ गये।
विद्यालय के प्रधानाचार्य के अनुसार सभी बच्चे खतरे से बाहर है। घटनास्थल पर पुलिस, आपदा प्रबंध्न व दमकल की पूरी टीम वहां पर जुटी हुई है।