चेन्नईः ISRO कल श्रीहरिकोटा के स्पेस पोर्ट से ‘साउथ एशिया सैटेलाइट’ को लॉन्च करेगा। जिसको लेकर चीनी मीडिया ने भारत के इस कदम की जमकर तारीफ की है चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में छपे लेख में कहा की ‘दक्षिण एशियाई देशों के लिए भारत के उपग्रह सेवा मुहैया कराने के लिए भारत सरकार के कदम की तारीफ की है साथ ही चीन ने कहा है भारत को इसमें अपने पड़ोसी देशों के साथ चीन को भी इसमें शामिल करना था और चीन को इससे बाहर नहीं रखना चाहिए
इसरो के साउथ एशिया के देशों की कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी कोे फायदा इन देशो को मिलेगा इनमे ये देश शामिल है – 1 नेपाल
2 भूटान
3 अफगानिस्तान
4 बांग्लादेश
5 मालदीव
6 श्रीलंका आदि देश शामिल है।
पाकिस्तान इसमें शामिल नहीं हुआ है, भारत के ‘साउथ एशिया सैटेलाइट’ इन देशो की मदद के लिए आपदा संभावित इलाको में मदद मिलेगी और कम्युनिकेशन के साथ सैटेलाइट से इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, टीवी ब्रॉडकास्टिंग, डिजास्टर मैनेजमेंट, टेली-मेडिसन और टेली-शिक्षा के लिए काफी बढ़ावा मिलेगा। इस पुरे प्रोजेक्ट पर 450 करोड़ रुपए का खर्च आया है साथ ही इन देशों को 12 साल तक भारत को 96 करोड़ रुपए देने होंगे।