कैबिनेट की बैठक में राज्य खाद्य योजना को मंजूरी दी गई। योजना के तहत लाखो एपीएल कार्डधारकों को बढ़े हुए दाम पर गेहूं और चावल दिया जाएगा। आपको यह बता दे की सबसे सस्ता गेहूं व चावल देने के मामले में उत्तराखंड पहले स्थान पर है पूर्व मुख्यमंत्री ने कैबिनेट के इस फैसले का विरोध किया है।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने APL का गेहूं और चावल के दाम बढ़ाने के कैबिनेट के फैसले का पुड़जोड़ विरोध किया है। उन्होंने सर्कार के इस फैसले को जनविरोधी ठहराया। उन्होंने इस फैसले के खिलाफ उपवास मन बना लिया है । हरीश रावत ने इसके लिए मजदुर दिवस यानि 1 मई को चुना है उन्होंने कहा कि ” वह 1 मई को इसके खिलाफ गांधी पार्क में सांकेतिक उपवास करेंगे।”
एपीएल के गेहूं के दाम 4 रुपये से बढ़ाकर 8.50 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया। और चावल जिसका दाम 9 रुपये किग्रा था उसका दाम बढ़ाकर 15 रुपये प्रति किग्रा कर दिया गया।