पर्वतारोहण के साथ साथ बेटी बचाओं व बेटी पढ़ाओं अभियान में हिस्सा लेगी ताशी एवं नुंग्शी बहिने
देहरादून (प्याउ)। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सबसे कम उम्र में सागरमाथा(ऐवरेस्ट) सहित विश्व की सभी प्रसिद्ध पर्वतोें की चोटियों पर चढ़ने का विश्व कीर्तिमान स्थापित करने वाली ताशी एवं नुंग्शी मलिक बहिनों को बधाई देते हुए उनसे पर्वतारोहण के साथ प्रदेश के बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं अभियान में जुडने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने यह आग्रह 28 अप्रैल को देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास में उनसे मिलने पंहुची पर्वतारोही बहिनों से कही। इस अवसर पर पर्वतारोही मलिक बहिनों ने मुख्यमंत्री को अपने विश्व कीर्तिमान स्थापित करने पर गिनीज बुक के विश्व रिकार्ड का प्रमाणपत्र भी दिखाया। गिनीज बुक ने पर्वतारोही मलिक बहिनों को यह कीतिमान, सबसे कम उम्र में विश्व की सभी प्रसिद्ध पर्वत चोटियों पर आरोहण करने व उत्तरी धु्रव पंहुचने हेतु प्रदान किया।