रुद्रप्रयाग में स्थित केदारनाथ धाम में अब कोई यात्री वीआइपी दर्शन नहीं कर सकेंगे । डीएम रंजना जी ने कहा कि VIP दर्शन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा रहा है। डीएम ने लोनिवि राजमार्ग व राजकीय निर्माण निगम के कार्यों में ढिलाई पर कड़ी नाराजगी जताई है और तय समय पर कार्य पूरे करने के निर्देश दिए है।
यात्रा को लेकर सीतापुर में तीर्थ पुरोहितों, व्यापारियों व अधिकारियों की बैठक लेते हुए डीएम रंजना ने कहा कि ” केदारनाथ में वीआइपी दर्शन के साथ ही हवाई सेवाओं से आने वालों को सीधे वीआइपी गेट से दर्शन कराए जाते हैं। इससे आम यात्रियों को तमाम दिक्कतें पेश आती हैं। ऐसी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी ” इसके लिए उन्होंने तीर्थ पुरोहितों व व्यापारियों से सहयोग मांगा।