देश

वंचितों, उपेक्षितों व शोषितों के अधिकार दिलाने वाले डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की पावन जयंती पर उनकी पावन स्मृति को शतः शतः नमन्

14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर संसद मार्ग पर लगा विशाल अंबेडकर जयंती मेला ।हजारों की संख्या मे अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि दी। संसद के अंदर लगी अंबेडकर जी की आदम का मूर्ति को पुष्पांजलि देने वालों की लंबी पंक्तियां लगी हुई हैं। इस अवसर पर अनुसूचित जाति के संगठनों ने अंबेडकर जी के जीवन पर अनेक प्रेरणादायक झांकियां भी प्रदशित की। इसके अलावा संगठनों ने अपनी अपनी गतिविधियों का भी विस्तार से प्रचार किया। इस अवसर पर प्रसाद , जल,भंडारे का भी आयोजन किया। इस अवसर पर प्यारा उत्तराखंड के संपादक देव सिंह रावत ने उत्तराखंड शिल्पकार चेतना मंच के पंडाल में जाकर डॉक्टर अंबेडकर जी को पुष्पांजलि अर्पित की और संगठन के सभी सदस्यों को अपनी तरफ से हार्दिक बधाई दी

About the author

pyarauttarakhand5