यूपी विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जबरदस्त जीत के मायावती अपनी हार से बौखलाई और मीडिया को सम्बोदित करते हुए बीजेपी पर वार करते हुए कहा मुझे बीजेपी ये बातये वो मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर कैसे जीत गयी इसमें कही नहीं कही गड़बड़ी कर के बीजेपी ने अपने पक्ष में जीत दर्ज कराने के लिए EVM वोटिंग मशीनों के साथ हैक कर की ये जीत दर्ज की है जिसके बाद पंजाब में निराशा हाथ लगे दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी मायावती के साथ अपने सुर में सुर मिला कर केंद और चुनाव आयोग पर आरोप लगाया और कहा ये नतीजे सही नहीं है इसमें गड़बड़ी की गयी है।
जिसके बाद कांग्रेस ने भी दुबारा मतदान करने के लिए कहा और EVM की जगह नए माद्यम से चुनाव करने को कहा, चुनाव आयोग और केंद्र सरकार की लाख सफाई के बाद भी तमाम विपक्षी दलों ने इसका विरोध करते रहे और राष्ट्पति से मिलकर इसकी शिकायत कर डाली जिसके बाद अब चुनाव आयोग ने EVM विरोधी दलों और लोगो को खुला चैलेंज दिया है और कहा -मई के पहले हफ्ते से लेकर 10 मई के बीच कोई भी उनकी इन मशीनों को हैक करके दिखाए जिसका आप आरोप लगा रहे है।
अगर ये बात अगर विरोधी साबित नहीं कर पाए तो क्या विपक्ष इस पर माफी मागेगा या इस बात पर देश की जानता के सामने आकर सफाई देने की हिम्मत रख पायेगा या नहीं इस बात का फेसला जल्द होगा सूत्रों के मुताबित चुनाव आयोग मई के पहले हफ्ते से विशेषज्ञ, वैज्ञानिक और टेक्नीशियन से मशीनों को हैक करने की को कहेगा।