नई दिल्ली (प्याउ)। भारतीय रिजर्ब बैक ने आज जनता में 10 रूपये के सिक्कों के बारे में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करते हुए स्पष्ट किया कि देश में 10 रूपये के विभिन्न प्रकार के सभी सिक्के वैध है। रिजर्ब बैंक के अनुसार बैंक ने समय समय पर दस रूपये मूल्य के सिक्के कई डिजाइनों के कई बार जारी किये गये।
इन सिक्कों के बारे में विस्तार से जानकारी देते स्पष्ट किया है कि इन सिक्कों पर संसद की तस्वीर वाला सिक्का, शेरावाली की फोटो वाला सिक्का, संसद की तस्वीर वाला सिक्का, महात्मा गांधी की तस्वीर वाला सिक्का सहित अन्य सभी सिक्के मान्य हैं।इनके बीच में संख्या में 10 लिखा हुआ सिक्का, केन्द्रीय बैंक के अनुसार इन सिक्कों को विभिन्न विशेष मौकों पर जारी किया गया है।
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में दस रुपए के सिक्कों को लेकर भ्रम की स्थिति ही नहीं अपितु अधिकांश दुकानदार व लोग इन सिक्कों को नहीं कर रहे थे।