रुद्रप्रयाग।(प्याउ)। लगता है केदारघाटी, प्राकृतिक प्रकोपों का दंश झेलने के लिए अभिशापित हो गयी है। दो दिन पहले केदारघाटी में मौसम में आये बदलाव के कारण हुई भारी ढौना वृष्टि यानी ओलाबृष्टि से भरतोली बुग्याल में घाटी के विभिन्न गांवों के 19 किसानों की करीब ढाई सौ बकरियां बेमौत मारी गयी। इससे भैडपालकों में गहरा शोक छा गया।
केदारनाथ क्षेत्र के विधायक मनोज रावत ने सरकार से तुरंत इस प्राकृतिक आपदा के दंश से पीड़ित किसानों को समुचित मुआवजा देकर उनको सहारा देने की मांग की।