दिल्ली (प्याउ)।दिल्ली में होने वाले MCD चुनावो से पहले केजरीवाल बुरी तरह से फसते हुए नजर आ रहे है दरसल साल 2015-16 में सुप्रीम कोर्ट की ने सरकारी धन का दुरप्रयोग को लेकर नई गाइडलाइंस तय की थी. लेकिन केजरीवाल ने सरकारी धन का दुरप्रयोग कर के अपनी पार्टी और खुद की छवि के लिए 3 महीनों में विज्ञापनों पर 100 करोड़ रुपए खर्च कर डाले। जिसके बाद दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने आम आदमी पार्टी से 97 करोड़ रुपए वसुलने के आदेश जारी किये है।
कांग्रेस ने केजरीवाल पर लगाया था सरकारी धन का दुरप्रयोग करने का आरोप ऐसे में अब आम आदमी के लिए ये बात पच नही रही। केजरीवाल की पार्टी हर बात से पलट जाती है. दिल्ली की जनता से किये गए वादों पर केजरीवाल जरा भी खरा नही उतरे जिसके बाद अब केजरीवाल को अपनी दिल्ली की कुर्सी बचाना काफी मुश्किल हो सकती है। आने वाले MCD चुनावो से ये साफ हो जायेगा की केजरीवाल पर दिल्ली की जनता का कितना विश्वास बना हुआ है।